धर्मराज और कायस्थ ))))
.
अपने हाथ में कोई अधिकार आये तो सबका भला करो। जितना कर सको, उतना भला करो।
.
अपनी तरफ से किसी का बुरा मत करो, किसी को दुःख मत दो। गीता का सिद्धांत है-सर्वभूतहिते रताः प्राणिमात्र के हित में प्रीति हो।
.
अधिकार हो, पद हो, थोड़े ही दिन रहने वाला है। सदा रहने वाला नहीं है। इसलिये सबके साथ अच्छे-से-अच्छा बर्ताव करो।
.
एक हाथी था। वह मर गया तो धर्मराज के यहाँ पहुँचा। धर्मराज ने उससे पूछा- अरे। तुझे इतना बड़ा शरीर दिया, फिर भी तू मनुष्य के वश में हो गया।
.
तेरे एक पैर जितना था मनुष्य, उसके वश में तू हो गया। वह हाथी बोला-महाराज। यह मनुष्य ऐसा ही है। बड़े-बड़े इसके वश में हो जाते हैं।
.
धर्मराज ने कहा, हमारे यहाँ तो अनगिनत आदमी आते हैं।
.
हाथी ने जवाब दिया-आपके यहाँ मुर्दे आते हैं, जो जीवित आदमी आये तो पता लगे।
.
धर्मराज ने दूतो से कहा-अरे। एक जीवित आदमी ले आओ। हम भी देखें की क्या चीज है ये जीवित आदमी।
.
दूतों ने कहा-ठीक है। अभी लाते हैं जी।
.
दूत घूमते ही रहते थे। गर्मी के दिनों में उन्होंने देखा कि छत के ऊपर एक आदमी सोया हुआ है। दूतों ने उसकी खाट उठा ली और ले चले।
.
उस आदमीं की नींद खुली तो देखा कि क्या बात है। वह कायस्थ था। ग्रन्थ लिखा करता था। ग्रंथो में धर्मराज के दूतों के लक्षण आते हैं।
.
उसने जेब से कागज और कलम निकली। कागज पर कुछ लिखा और जेब में रख लिया।
.
उसने सोचा कि हम कुछ चीं-चपड़ करेंगे तो गिर जायेंगें, हड्डियाँ बिखर जायँगी। वह बेचारा खाट पर पड़ा रहा कि जो होगा, देखा जायगा।
.
सुबह होते ही दूत पहुँच गये। धर्मराज की सभा लगी हुई थी। दूतों ने खाट नीचे रखी।
.
उस कायस्थ ने तुरन्त जेब से कागज निकाला और दूतों को दे दिया कि धर्मराज को दे दो। उस पर विष्णु भगवान् का नाम लिखा था। दूतों ने यह कागज धर्मराज को दे दिया।
.
धर्मराज ने पत्र पढ़ा। उसमें लिखा था-
.
धर्मराज जी से नारायण की यथायोग्य। यह हमारा मुनीम आपके पास आता है। इसके द्वारा ही सब काम कराना। दस्तखत.. नारायण, वैकुण्ठपुरी।
.
पत्र पढ़कर धर्मराज ने अपनी गद्दी छोड़ दी और बोले- आइये महाराज। गद्दी पर बैठो।
.
धर्मराज ने कायस्थ को गद्दी पर बैठा दिया कि भगवान् का हुक्म है।
.
अब दूत दूसरे आदमी को लाये।
.
कायस्थ बोला-यह कौन है?
.
दूत-महाराज। यह डाका डालने वाला है। बहुतों को लूट लिया, बहुतों को मार दिया। इसको क्या दण्ड दिया जाय?
.
कायस्थ-इसको वैकुण्ठ में भेजो।
.
यह कौन है?
.
महाराज। यह दूध बेचने वाली है। इसने पानी मिलाकर दूध बेचा जिससे बच्चों के पेट बढ़ गये, वे बीमार हो गये। इसका क्या करें?
.
इसको भी वैकुण्ठ में भेजो।
.
यह कौन है?
.
इसने झूठी गवाही देकर बेचारे लोगों को फँसा दिया। इसका क्या किया जाय?
.
अरे, पूछते क्या हो? वैकुण्ठ में भेजो।
.
अब व्यभिचारी आये, पापी आये, हिंसा करनेवाला आये, कोई भी आये, उसके लिए एक ही आज्ञा कि वैकुण्ठ में भेजो।
.
अब धर्मराज क्या करें? गद्दी पर बैठा मालिक जो कह रहा है, वही ठीक। वहाँ वैकुण्ठ में जाने वालों की कतार लग गयी।
.
भगवान् ने देखा कि अरे। इतने लोग यहाँ कैसे आ रहे हैं? कहीं मृत्युलोक में कोई महात्मा प्रकट हो गये?
.
बात क्या है, जो सभी को बैकुण्ठ में भेज रहे हैं? कहाँ से आ रहे हैं? देखा कि ये तो धर्मराज के यहाँ से आ रहे हैं।
.
भगवान् धर्मराज के यहाँ पहुँचे।
.
भगवान् को देखकर सब खड़े हो गये। धर्मराज भी खड़े हो गये। वह कायस्थ भी खड़ा हो गया।
.
भगवान् ने पूछा-धर्मराज। आपने सबको वैकुण्ठ भेज दिया, बात क्या है? क्या इतने लोग भक्त हो गये?
.
धर्मराज-प्रभो। मेरा काम नहीं है। आपने जो मुनीम भेजा है, उसका काम है।
.
भगवान् ने कायस्थ से पूछा-तुम्हे किसने भेजा?
.
कायस्थ-आपने महाराज।
.
हमने कैसे भेजा?
.
क्या मेरे बाप के हाथ की बात है, जो यहाँ आता? आपने ही तो भेजा है।
.
आपकी मर्जी के बिना कोई काम होता है.. क्या? क्या यह मेरे बल से हुआ है?
.
ठीक है, तूने यह क्या किया?
.
मैंने क्या किया महाराज?
.
तूने सबको वैकुण्ठ में भेज दिया।
.
यदि वैकुण्ठ में भेजना खराब काम है तो जितने संत-महात्मा हैं, उनको दण्ड दिया जाय।
.
यदि यह खराब काम नहीं है तो उलाहना किस बात की? इस पर भी आपको यह पसंद न हो तो सब को वापस भेज दो।
.
परन्तु भगवद्गीता में लिखा यह श्लोक आपको निकालना पड़ेगा.. यद्गत्वा न निवर्तन्ते तद्धाम परम मम मेरे धाम में जाकर पीछे लौटकर कोई नहीं आता।
.
बात तो ठीक है। कितना ही बड़ा पापी हो, यदि वह वैकुण्ठ में चला जाय तो पीछे लौटकर थोड़े ही आयेगा। उसके पाप तो सब नष्ट हो गये। पर यह काम तूने क्यों किया?
.
मैंने क्या किया महाराज? मेरे हाथ में जब बात आयेगी तो मै यही करूँगा, सबको वैकुण्ठ भेजूँगा। मैं किसी को दण्ड क्यों दूँ?
.
मै जानता हूँ कि थोड़ी देर देने के लिए गद्दी मिली है, तो फिर अच्छा काम क्यों न करूँ? लोगों का उद्धार करना खराब काम है क्या?
.
भगवान् ने धर्मराज से पूछा-धर्मराज। तुमने इसको गद्दी कैसे दे दी?
.
धर्मराज बोले-महाराज। देखिये, आपका कागज आया है। नीचे साफ-साफ आपके दस्तखत हैं।
.
भगवान् ने कायस्थ से पूछा-क्यों रे, ये कागज मैंने कब दिया तेरे को?
.
कायस्थ बोला-आपने गीता में कहा है-सर्वस्य चाहं हृदि सन्निविष्टः मै सबके हृदय में रहता हूँ; अतः हृदय से आज्ञा आयी कि कागज लिख दे तो मैंने लिख दिया। हुक्म तो आपका ही हुआ।
.
यदि आप इसको मेरा मानते हैं तो गीता में से उपर्युक्त बात निकाल दीजिये।
.
भगवान् ने कहा-ठीक। धर्मराज से पूछा-अरे धर्मराज। बात क्या है? यह कैसे आया?
.
धर्मराज बोले-महाराज। कैसे क्या आया, आपका पुत्र ले आया। दूतों से पूछा-यह बात कैसे हुई?
.
दूत बोले-महाराज। आपने ही तो एक दिन कहा था कि एक जीवित आदमी लाना।
.
धर्मराज-तो वह यही है क्या? अरे, परिचय तो कराते।
.
दूत-हम क्या परिचय कराते महाराज। आपने तो कागज लिया और इसको गद्दी पर बैठा दिया। हमने सोचा कि परिचय होगा, फिर हमारी हिम्मत कैसे होती बोलने की?
.
हाथी वहाँ खड़ा सब देख रहा था, बोला-जै रामजी की। आपने कहा था कि तू कैसे आदमी के वश में हो गया? मैं क्या वश में हो गया, वश में तो धर्मराज हो गये और भगवान् हो गये।
.
यह काले माथेवाला आदमी बड़ा विचित्र है महाराज। यह चाहे तो बड़ी उथल-पुथल कर दे। यह तो खुद ही संसार में फँस गया।
.
भगवान् ने कहा-अच्छा, जो हुआ सो हुआ, अब तो नीचे चला जा।
.
कायस्थ बोला-गीता में आपने कहा है- मामुपेत्य तु कौन्तेय पुनर्जन्म न विद्यते मेरे को प्राप्त होकर पुनः जन्म नहीं लेता तो बतायें, मैं आपको प्राप्त हुआ कि नहीं?
.
भगवान्-अछ भाई, तू चल मेरे साथ।
.
कायस्थ-महाराज। केवल मैं ही चलूँ? हाथी पीछे रहेगा बेचारा? इसकी कृपा से ही तो मैं यहाँ आया। इसको भी तो लो साथ में।
.
हाथी बोला-मेरे बहुत-से भाई यहीं नरकों में बैठे हैं, सबको साथ ले लो।
.
भगवान् बोले-चलो भाई, सबको ले लो। भगवान् के आने से हाथी का भी कल्याण हो गया, कायस्थ का भी कल्याण हो गया और अन्य जीवों का भी कल्याण हो गया।
.
यह कहानी तो कल्पित है, पर इसका सिद्धांत पक्का है कि अपने हाथ में कोई अधिकार आये तो सबका भला करो।
.
जितना कर सको, उतना भला करो। अपनी तरफ से किसी का बुरा मत करो, किसी को दुःख मत दो। गीता का सिद्धांत है-
.
सर्वभूतहिते रताः प्राणिमात्र के हित में प्रीति हो। अधिकार हो, पद हो, थोड़े ही दिन रहने वाला है। सदा रहने वाला नहीं है। इसलिये सबके साथ अच्छे-से-अच्छा बर्ताव करो।